नई टिहरी , नवंबर 12 -- उत्तराखंड में नई टिहरी नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक बुधवार को संचालित साप्ताहिक स्वच्छता जन-जागरूकता अभियान के तहत आज नगर क्षेत्र नई टिहरी में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने 8-डी रोड बौराडी पहुंचकर लोगों द्वारा किए जा रहे जैविक-अजैविक कूड़े के सोर्स सेग्रीगेशन की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका कर्मियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर लोगों ने नालियां बंद कर दी हैं, जिससे जल निकासी में समस्या उत्पन्न होती है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मोकरी डंपिंग जोन की दीवार ऊंची करने से संबंधित जानकारी भी ली और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान ई-ब्लॉक नई टिहरी, मोलधार नागराजा मंदिर के निकट, पीडब्ल्यूडी रोड बौराडी एवं 8-डी रोड बौराडी में भी सोर्स सेग्रीगेशन की जांच की गई तथा लोगों को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने और कूड़ा वाहन में ही कूड़ा डालने के लिए प्रेरित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित