पौड़ी , दिसम्बर 07 -- छत्तीसगढ़ के पौड़ी में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निरीक्षण का असर देखने को मिल रहा है।

श्रीमती भदौरिया ने दो दिसम्बर को कोटद्वार नगर क्षेत्र में एडीबी सहायतित पाइपलाइन परियोजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना के कार्यो/ सड़कों के खुदने से नगरवासियों को हो रही परेशानियों का संज्ञान लिया गया और मौके पर ही सड़कों को पूर्व स्थिति में लाने के सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसका सकारात्मक प्रभाव अब दिखाई भी देने लगा है। निर्माणदायी संस्था द्वारा खोदी गई कुल लगभग 85 किमी सड़क में से लगभग 25 किलोमीटर भाग का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित