मुंबई , नवंबर 17 -- जियो फाइनेंस ऐप पर ग्राहक अब एक साथ अपने सभी बैंक खातों, म्यूचुअल फंड और शेयरों के पोर्टफोलियो देख सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति का विश्लेषण कर सकेंगे।

जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अब ग्राहकों को अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी। जियो फाइनेंस पर सबकुछ एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध होगा।

साथ ही ग्राहक न सिर्फ अपने खातों के विवरण देख सकेंगे बल्कि वे सभी आंकडों को एक साथ मिलाकर अपनी वित्तीय स्थिति का विश्लेषण भी कर सकेंगे। ग्राहकों की स्वीकृति के आधार पर जियो फाइनेंस ग्राहकों को उनके लिए उपयुक्त उत्पादों की अनुशंसा करेगा।

कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों को अपनी नकदी प्रवाह, खर्चों और निवेश की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। साथ ही वे अपनी गाढ़ी कमाई के निवेश के बारे में उपयुक्त सलाह भी प्राप्त कर सकेंगे।

कंपनी ने बताया कि जल्द ही उसके ऐप में सावधि जमा और आवर्ति जमा के लिए भी सपोर्ट उपलब्ध कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित