देहरादून , अक्टूबर 30 -- उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में रिलायंस जियो के नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल यूजर्स का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 51 लाख के करीब जा पहुंचा है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) द्वारा हाल में जारी टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा में यह बात सामने आई। ट्राई के अनुसार यूपी वेस्ट सर्किल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2025 में दो लाख से ज़्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर रिलायंस जियो के साथ जुड़े। इसी दौरान, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने क्रमशः 13 हज़ार और 1.88 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर खो दिए, जबकि सरकारी कंपनी बीएसएनएल का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा। उसने 67 हज़ार नए सब्सक्राइबर जोड़े। भारती एयरटेल 1.88 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर बेस के साथ सर्किल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। जबकि वोडाफोन-आइडिया के साथ जुड़े यूजर्स की तादाद 1.39 करोड़ रही। तो वहीं बीएसएनएल का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस करीब 52 लाख का दर्ज किया गया। उत्तराखंड समेत यूपी वेस्ट में मोबाइल सब्सक्राइबर के मामले में जियो नंबर वन बनी हुई है। जियो का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस, दूसरे नंबर पर काबिज एयरटेल से करीब 63 लाख ज्यादाहै। 30 सितंबर 2025 तक सर्किल में कुल वायरलेस (मोबाइल) सब्सक्राइबर बेस लगभग 6.30 करोड़ रहा।
इसके अलावा, उत्तराखंड व यूपी वेस्ट सर्विस एरिया में होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी जियो सबसे आगे बना हुआ है। जियो का कुल सब्सक्राइबर बेस 14.78 लाख से ज़्यादा है। जिसमें 8.07 लाख जियो फाइबर और 6.71 लाख जियो एयर फाइबर यूज़र शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित