मुंबई , अक्टूबर 17 -- रिलायंस समूह की दूरसंचार कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समेकित आधार पर 7,375 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो एक साल पहले के मुकाबले 12.8 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी वित्तीय परिणामों में बताया कि तिमाही के दौरान उसके सबस्क्राइबरों की संख्या 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 50.64 करोड़ पर पहुंच गयी है जो सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

प्रति सबस्क्राइबर औसत मासिक कमाई 8.4 प्रतिशत बढ़कर 211.4 रुपये पर पहुंच गयी। उसके नेटवर्क पर डाटा ट्रैफिक 58.4 अरब जीबी (गीगा बाइट) और वॉइस ट्रैफिक 1,50,000 करोड़ मिनट रहा।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 14.9 फीसदी बढ़कर 42,652 करोड़ रुपये और परिचालन राजस्व 14,6 फीसदी की वृद्धि के साथ 36,332 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित