सतना , अक्टूबर 25 -- मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिन दवा दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं होंगे, उन्हें बंद किया जाएगा।

श्री शुक्ला शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन दवा की दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं होंगे, उन दवा दुकानों को सख्ती के साथ बंद कराया जायेगा।

श्री शुक्ला ने कहा कि अनियमितता बरतने वाली दवा दुकानों के खिलाफ औषधि नियंत्रक विभाग को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

राज्य के दो जिलों में विषाक्त कफ सिरप से लगभग डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा शिशुओं की मृत्यु के बाद से राज्य सरकार ने इस दिशा में सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित