बीजिंग , नवम्बर 04 -- चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने मंगलवार को यहां रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने तथा विकास रणनीतियों में बेहतर तालमेल पर सहमति जताई।

श्री जिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष की शुरुआत से ही चीन और रूस ने जटिल अंतरराष्ट्रीय माहौल के बावजूद दृढ़ता और संयम के साथ आगे बढ़ते हुए उच्च स्तर और बेहतर गुणवत्ता वाले विकास लक्ष्यों को साधा है। उन्होंने जोर दिया कि द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखना, सुदृढ़ करना और आगे बढ़ाने पर दोनों देशों सहमत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित