टोक्यो, सितंबर 27 -- शीर्ष रैंकिंग वाले स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने शनिवार को यहां जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बिना किसी परेशानी के बेल्जियम के जिजो बर्ग को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

आज यहां खेले गये मुकाबले में अल्काराज ने टखने की परेशानी के बिना पुरुष एकल वर्ग में जिजो बर्ग को 6-4, 6-3 से हराया। इस दौरान उनके बांए टखने में परेशानी का कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित