नयी दिल्ली , नवंबर 19 -- भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी जावेद अशरफ को भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

श्री अशरफ 1991 के बैच के आईएफएस अधिकारी रहे हैं।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के बुधवार के एक आदेश के अनुसार, नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल की समिति ने आईटीपीओ के अध्यक्ष के तौर पर श्री अशरफ की नियुक्ति दो साल के अनुबंध के आधार पर की है।

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनियों का आयोजन करने वाले इस संगठन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कामकाज वर्तमान में वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव नितिन कुमार यादव देख रहे हैं। यह उनके लिए एक अतिरिक्त प्रभार है।

परिपत्र के अनुसार, श्री अशरफ को आईटीपीओ के चेयरमैन के रूप में वेतन स्तर-17 में आने वाले अधिकारी के स्तर का वेतन मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित