जालौन , जनवरी 3 -- उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जालौन पुलिस द्वारा हत्या के मामले में एक अभियुक्त को आला-कत्ल कुल्हाड़ी, रक्तरंजित जूते एवं कपड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को वादिया की तहरीर पर कोतवाली जालौन में पति हरनारायण पाल उर्फ कल्लू उर्फ पटालम की हत्या कर शव को ठेके के पीछे रोड पुलिया के पास नाले में पड़ा मिला था।

उन्होने बताया कि सघन विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक की हत्या उसके सगे भाई पप्पू उर्फ पुजारी उर्फ गोमती प्रसाद निवासी ग्राम खर्रा ने की थी। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, रक्तरंजित जूते एवं कपड़े बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त ने पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित