जालौन , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश के जालौन में बीते दिन मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत से परिवहन विभाग में भी गंभीर चिंता देखी जा रही है। घटना से व्यथित होकर झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त के. डी. सिंह गौर ने गुरु वार को औचक रूप से जनपद जालौन का दौरा किया और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट, उरई पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान उनके साथ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे कुल 41 वाहन चालकों के चालान किए गए। उप परिवहन आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे सभी वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने के निर्देश भी दिए।
चेकिंग के दौरान एक चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में चालान कर कड़ी कार्रवाई की गई। उप परिवहन आयुक्त के. डी. सिंह गौर ने बताया कि पूरे प्रदेश में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा सबसे अधिक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं और इन हादसों में हेलमेट न लगाने से मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित