जालौन , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश के जालौन में कड़ाके की ठंड के बीच प्रभारी मंत्री एवं गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने रेलवे स्टेशन और कौंच बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों एवं अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण किया और निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई।
प्रभारी मंत्री ने रैन बसेरों में पहुंचकर वहां ठहरे लोगों से आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनके हाल-चाल जाने। उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए निराश्रितों से संवाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें विशेष रूप से आमजन का हाल-चाल लेने के लिए भेजा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी को ठंड के कारण कोई परेशानी न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित