जालौन , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि 30 नवम्बर को कोतवाली उरई क्षेत्र के मोहल्ला तुफैलपूर्वा इन्द्रानगर में अनुज अपने साथियों के साथ बैठा था। इसी दौरान सत्तू उर्फ सतेन्द्र, विक्रम राजपूत, गोलू और गौरव राजपूत ने पुरानी रंजिश में अनुज से विवाद कर उस पर जानलेवा फायर कर दिया, जिससे वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में कोतवाली उरई में धारा 109, 352, 115(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। तीन दिसंबरको कोतवाली उरई पुलिस व सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ सत्तू अपने साथी गोलू के साथ करमेर रोड से उरई की ओर आ रहा है। पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित