जालौन , दिसंबर 6 -- उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कुठौंद थाना परिसर में शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने अपने सरकारी आवास में खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली।

गोली उनके सिर के आरपार हो गई। देर रात गोली की आवाज सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर उनके क्वार्टर पहुंचे। दरवाजा खोलने पर इंस्पेक्टर खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़े मिले, उनके पास ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर पड़ी हुई थी।

घायल अवस्था में उन्हें तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए करीब दो घंटे तक प्रयास किए, लेकिन देर रात लगभग 11:15 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय मूल रूप से संत कबीरनगर जनपद के निवासी थे और वर्ष 2023 में उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने थाने व आवासीय परिसर की गहन जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित