जालौन , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कदौरा क्षेत्र अंतर्गत भेड़ी खदान संख्या तीन में मंगलवार को मौरम (मोरंग) भरने के दौरान ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसके खलाशी (क्लीनर) की मौत हो गई।
मृतक की पहचान कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम बेरी निवासी 19 वर्षीय कमल पुत्र सुखलाल प्रजापति के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कमल अपने ट्रक चालक के साथ भेड़ी खदान में मौरम भरवाने गया था। खदान परिसर में जब चालक ट्रक को बैक कर रहा था, उसी दौरान कमल उसकी चपेट में आ गया। ट्रक का पिछला पहिया उसके शरीर के ऊपर से निकल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई।
आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल कमल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कदौरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित