जालौन , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश के जालौन में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कई मस्जिदों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डॉ.कुमार ने उरई और कोंच क्षेत्र की कई मस्जिदों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और तैनात पुलिस बल को विशेष चौकसी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिले में 24x7 एक्टिव पुलिसिंग की जा रही है। नगर और देहात दोनों इलाकों में पुलिस टीमें लगातार पैदल गश्त, वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
जिले के माधौगढ़, नदीगांव, रेंढर और कैलिया थाना क्षेत्र मध्य प्रदेश की सीमा से लगे होने के कारण इन इलाकों में सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है। सभी बॉर्डर पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग करते हुए वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही, मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी जारी है।
जुमे की नमाज़ को देखते हुए एसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी दिनभर क्षेत्र में सक्रिय रहे। प्रशासन के मुताबिक, जिले भर में नमाज़ शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अब तक किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिले में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलने न पाए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें और अफवाहों से बचें। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित