जालौन , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के नदीगांव क्षेत्र से मंगलवार सुबह हरदोई गुर्जर निवासी बसंत कुमार पाल (45) का शव कोंच-नदीगांव मार्ग पर ग्राम सदूपुरा के पास सड़क किनारे खंती में पड़ा मिला।
परिजनों के अनुसार बसंत कुमार पाल सोमवार को घर से यह कहकर निकले थे कि वह नदीगांव स्थित पंप पर जा रहे हैं। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन के बावजूद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो सोमवार देर शाम एट कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई।
मंगलवार तड़के परिजनों को सूचना मिली कि सदूपुरा गांव के पास सड़क किनारे खंती में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान बसंत कुमार पाल के रूप में की। शव की स्थिति देखकर परिजनों ने आशंका जताई कि बसंत कुमार की हत्या कर शव को खंती में फेंक दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित