जालौन , अक्टूबर 24 -- जालौन के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी शैक्षिक उपलब्धि के रूप में सरकार ने केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विद्यालय संचालन की तैयारियों की रूपरेखा तय की।
जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय के भवन निर्माण कार्य के पूर्ण होने तक नवीन अनाज मंडी, कालपी रोड स्थित भवन को अस्थायी रूप से विद्यालय संचालन के लिये चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का संचालन फरवरी 2026 से अस्थायी रूप में प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से जिले के विद्यार्थियों को अब राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने ही जनपद में प्राप्त होगी। इससे विद्यार्थियों को अन्य जिलों या महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, मंडी सचिव उरई, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता आरईएस, अधिशासी अभियंता विद्युत, एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि भवन, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा, और फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाएं समय रहते उपलब्ध कराई जाएं, ताकि विद्यालय संचालन में कोई बाधा न आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तैयारियों की पाक्षिक समीक्षा (फोर्टनाइट मॉनिटरिंग) की जाए ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित