जालौन , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश के जालौन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के तहत पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आगजनी के दो आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रविवार को बताया कि कोतवाली उरई क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड स्थित शताब्दी बस कार्यालय पर 29 अगस्त को अभियुक्तों ने झगड़ा कर दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी थी। इस घटना से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल पैदा हो गया था।
घटना में संलिप्त अभियुक्त शाहिद अली उर्फ शानू बिजली तथा मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 516/2025 पंजीकृत किया गया था। दोनों आरोपित वर्तमान में जिला कारागार उरई में बंद हैं और जमानत पर बाहर आने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने आठ नवंबर को दोनों के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई करते हुए एक वर्ष तक जेल में बंद रखने का आदेश जारी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित