जालौन , जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत युवती को मुक्त करा लिया।
क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली कोंच पर अपहृत युवती के पिता तहरीर दी थी कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री को रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, कोतवाली कोंच बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली कोंच पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी। पुलिस कार्रवाई के दौरान अपहृता युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित