जालौन , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सोमवार देर रात जालौन के कोंच नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।

उन्होने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, एडीएम (न्यायिक) एवं एसडीएम न्यायिक के साथ नगर में जलाए जा रहे अलावों, शेल्टर होम, मंडी परिसर, धर्मकांटा और गौशाला की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थाएं हर हाल में दुरुस्त रहें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि जिन स्थायी स्थानों पर अलाव जलाए जाते हैं, वहां अलावों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही पिछले वर्ष जिन मोहल्लों में अलाव की व्यवस्था थी, वहां भी अनिवार्य रूप से अलाव जलाए जाएं। इसके अतिरिक्त नए विकसित मोहल्लों और जरूरतमंद क्षेत्रों को भी अलाव व्यवस्था में शामिल करने के निर्देश दिए गए।

इसके बाद डीएम कोंच नगर की गल्ला मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने मटर की , खरीद दर और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण में पाया गया कि प्रवेश पर्ची मंडी गेट के बजाय अंदर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पास काटी जा रही थी। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि प्रवेश पर्ची अनिवार्य रूप से मंडी गेट पर ही काटी जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और अव्यवस्था व ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

मंडी परिसर में स्थित धर्मकांटा खराब मिलने पर डीएम ने उसे तत्काल दुरुस्त कराने तथा आवश्यकता पड़ने पर नया धर्मकांटा लगवाने के निर्देश दिए। किसानों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय से मिले, और भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यापारियों को भी समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशों को गुड़ खिलाया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शेल्टर होम निरीक्षण के दौरान वहां करीब नौ लोग ठंड से बचाव के लिए ठहरे मिले, जहां उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित