जालौन , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोमवार को माधौगढ़ तहसील सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए गए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 51 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण नियमानुसार, निष्पक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मूल उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर करना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि निस्तारित प्रकरणों की सूचना समय से फरियादियों को उपलब्ध कराई जाए तथा लंबित मामलों की नियमित समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित