जयपुर , दिसंबर 04 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को जालोर में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) के वरिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार को स्कूल की मान्यता एवं यूडाईस आईडी तथा पासवर्ड जारी करने के मामले में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबीमें शिकायत की उससे श्री महेन्द्र कुमार द्वारा उसकी स्कूल की मान्यता एवं यूडाईस आईडी एवं पासवर्ड जारी करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।
इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री महेन्द्र कुमार को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित