जालंधर , दिसंबर 06 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 ग्राम हेरोइन और दो लाख पांच हजार रुपये बरामद की।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को पुलिस के सीआईए स्टाफ टीम ने जांच दौरान फोकल पॉइंट जालंधर से दो संदिग्धों को पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ साजन और प्रभजोत उर्फ प्रभ दोनों निवासी प्रीत नगर जालंधर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान, उनके पास से कुल 80 ग्राम हेरोइन और Rs.2,05,000 ड्रग मनी बरामद हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित