जालंधर , अक्टूबर 10 -- पंजाब में जालंधर के उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को जिले में चल रही धान खरीद प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अनाज मंडियों से धान के उठाव में और तेज़ी लाने के निर्देश दिये।

जिला प्रशासनिक परिसर में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए, उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में मंडियों में धान की आवक बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए खरीदी गयी फसल के उठाव में कोई देरी नहीं होनी चाहिए।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कल शाम तक जिले की मंडियों में 64,931 टन धान की आवक हो चुकी थी, जिसमें से 61,397 टन धान की खरीद विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि पनग्रेन ने 20,033 टन, मार्कफेड ने 23,019 टन, पनसप ने 12,992 टन, पंजाब राज्य भंडारण निगम ने 4,799 टन, एफसीआई ने 479 टन और निजी व्यापारियों ने 75 टन धान खरीदा है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये धान के लिए किसानों को 144 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही सुनिश्चित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित