जालंधर , दिसंबर 18 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि बुधवार को क्राइम ब्रांच की एक टीम वेरका मिल्क प्लांट चौक से इंदिरा कॉलोनी की ओर सर्विस राउंड पर थी। इसी दौरान, होटल डब्ल्यू ग्रैंड के पास, एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी, जिससे उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत, पुत्र लारेस, निवासी गांव दयालपुर, पुलिस स्टेशन सुभानपुर, जिला कपूरथला के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी पहले से ही पुलिस स्टेशन सुभानपुर, जिला कपूरथला में दर्ज दो आपराधिक मामलों में शामिल है, और हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित