जालंधर , अक्टूबर 07 -- पंजाब में जालंधर आयुक्तालय पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों के दौरान दो कुख्यात नशा तस्करों को कुल 150 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने और 15 व्यक्तियों को नशा करते रंगे हाथों पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ढोला राम पुत्र रत्ती राम निवासी भीम नगर, काजी मंडी, जालंधर और सीमा पत्नी सुनील निवासी तंदूर वाली गली, भीम नगर, काजी मंडी, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने ढोला राम के कब्जे से 100 ग्राम और सीमा के कब्जे से 50 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी, जालंधर में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की धारा 20 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उल्लेखनीय है कि इन आरोपियों पर पहले से ही एनडीपीएस अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज हैं। एक अन्य कार्रवाई में, जालंधर के रामा मंडी पुलिस थाने की एक पुलिस टीम, प्रताप पैलेस, लद्देवाली चौक के पास गश्त पर थी। उन्हें सूचना मिली थी कि लद्देवाली स्थित रेस्टोरेंट में कुछ युवक नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं और उनके पास धारदार हथियार हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर 15 लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तीन इस्तेमाल की हुई पन्नियाँ, दो लाइटर, तीन ग्राइंडर और दो खंजर भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जालंधर के रामा मंडी पुलिस थाना में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित