जालंधर , अक्टूबर 09 -- नशीली दवाओं के तस्करों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 15 पेटी अवैध शराब, 61 किलो 500 ग्राम अफीम की भूसी और दो कारें बरामद कीं।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और नशीली दवाओं के तस्करों पर कड़ी नज़र रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने जालंधर के सोढल चौक के पास गश्त के दौरान एक आरोपी सुशांत उर्फ चीकू निवासी मोहल्ला गोबिंदगढ़, थाना नयी बारादरी, जालंधर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांडों की 15 पेटी अवैध शराब और एक कार बरामद की। सुशांत के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।

एक अन्य अभियान में, क्राइम ब्रांच टीम ने जालंधर के फोकल पॉइंट चौक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और तलाशी के दौरान एक कार के साथ 61 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया। आरोपी की पहचान हरजीत सिंह निवासी गांव हरिपुर, थाना आदमपुर, जालंधर के रूप में हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित