जालंधर , अक्टूबर 21 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने संदिग्ध तत्वों, असामाजिक व्यक्तियों, नशा तस्करों और अवैध जुआरियों के खिलाफ अपने विशेष अभियान में 13 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके पास से 104 ताश के पत्ते और 1,48,140 रुपये नकद बरामद किये।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को नियमित गश्त के दौरान, एक मुखबिर से जुआ खेले जाने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीम ने मौके पर छापा मारा और 13 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 104 ताश के पत्ते और 1,48,140 रुपये नकद बरामद किये। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन भार्गो कैंप, जालंधर में जुआ अधिनियम की धारा 13(3)(67) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान तजिंदर सिंह निवासी दीवाल नगर, गगनदीप सिंह निवासी न्यू जल्लोवाल आबादी, थॉमस निवासी बूटा पिंड, निखिल निवासी चुंगी मोहल्ला, रोशन निवासी कल्याणपुर, सागर निवासी मॉडल हाउस, अमित निवासी बस्ती शेख, हरमिंदर सिंह निवासी बूटा पिंड, सुमित निवासी बस्ती दानिशमंदा, उर्मल सिंह निवासी बूटा पिंड, मोहम्मद इमरान निवासी न्यू मॉडल हाउस, नीरज निवासी केपी नगर और अभिदेश राम निवासी जल्लोवाल आबादी, जालंधर के तौर पर हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित