पटियाला, सितंबर 30 -- पंजाब के जालंधर में 4.721 किलोग्राम हेरोइन के साथ मंगलवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान वंश कुमार निवासी दालम बटाला के तौर पर हुई है। वंश कुमार जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का सहयोगी है।

श्री यादव ने कहा कि इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नेटवर्क के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने और एक सुरक्षित, नशामुक्त पंजाब सुनिश्चित करने केअपने संकल्प पर अडिग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित