जालंधर , दिसंबर 25 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गुरूवार को लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अवैध पिस्तौल बरामद किए।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि 22 दिसंबर की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोगों ने बंदूक की नोक पर एक गाड़ी लूटने की कोशिश की है। मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी मदद और ह्यूमन रिसोर्स का इस्तेमाल करके, रमणीक एवेन्यू से बुलंदपुर रोड पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुदासपुर जिले के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श और तेजबीर सिंह उर्फ तेजी बटाला निवासी के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित