जालंधर , दिसंबर 13 -- पंजाब में जालंधर के शिवाजी नगर में शुक्रवार देर रात कुछ हथियारबंद लोगों ने मामूली विवाद में भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे विकास की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी।
इस संबंध में पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 5 में रवि कुमार उर्फ कालू और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीम में बना हैं, जो अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-2 परमजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि शनिवार रात विकास अंगुराल (निवासी लसूरी, मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा, जालंधर) की 3 जान-पहचान वाले लड़कों के साथ लड़ाई में लगी चोटों की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 5 में सेक्शन 103(1), 351(3), 3(5) बी एन एस के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित