जालंधर , दिसंबर 06 -- पंजाब में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों से आठ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो सौ ग्राम हेरोइन, तीन किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त और 210 नशीली गोलियां बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरविंदर सिह विर्क ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध गहन जांच और धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायतों वाले इलाकों में गश्त तेज़ कर दी है, जिसके कारण सब-डिवीज़न करतारपुर, सब-डिवीज़न फिल्लौर, सब-डिवीज़न शाहकोट और सब-डिवीज़न आदमपुर में कुल पांच एफआईआर दर्ज की गयीं और अवैध नशीले पदार्थों की गतिविधियों में शामिल आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया। इस अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी ज़ब्त किये गये। उन्होंने बताया कि आरोपियों गुरबाज सिंह उर्फ बाज और रशपाल सिंह उर्फ कालू दोनो निवासी गांव कलसियां खुर्द, जिला तरनतारन को बिद्धिपुर रेलवे फाटक के पास से संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जांच दौरान उनके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी आलोवाल फिल्लौर जिला जालंधर, को तीन किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्ता किया गया।
एक अन्य मामले में गोराया पुलिस द्वारा गश्त के दौरान बड़ा पिंड से टहल सिंह उर्फ नानू निवासी गांव पत्ती जस्से की जिला जालंधर को गिरफ्तार कर उसके पास से 66 खाली कारतूस बरामद कर मामला दर्ज किया गया। शाहकोट पुलिस ने सुखचैन सिंह निवासी थम्मूवाल शाहकोट जिला जालंधर, परमिंदर पाल निवासी पट्टी रौकी गोराया , अमृता पत्नी लवप्रीत सिंह निवासी मोहल्ला धुरकोट शाहकोट को गिरफ्तार कर 100 नशीली गोलियां बरामद की।
आदमपुर पुलिस ने दलजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी मोहल्ला सगरा पुलिस स्टेशन आदमपुर जिला जालंधर को गिरफ्तार कर 44 नशीली गोलियां बरामद की गयीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित