जालंधर , अक्टूबर 17 -- पंजाब में जालंधर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को सीआईए स्टाफ की टीम ट्रांसपोर्ट नगर पुल के नीचे नाकाबंदी के लिए मौजूद थी। इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई, जिसका नाम सागर मसीह उर्फ बागी है और वह गुरुदासपुर में कहनूंवान के क्रिश्चन मोहल्ला का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस 32 बोर बरामद किए गए। इस संबंध में मुकदमा शस्त्र अधिनियम के तहत थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित