जालंधर , दिसंबर 19 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को दो किलो 10 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि गुरुवार को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने जालंधर के गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू स्थित गुरुद्वारा/राम मंदिर के पास एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा। आरोपी की पहचान साहिल उर्फ खत्री, पुत्र अनिल कुमार, निवासी अर्जन नगर जालंधर के रूप में हुई। उन्होंने कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो किलो 10 ग्राम अफीम बरामद हुई।

आरोपी पहले से ही अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज चार आपराधिक मामलों में शामिल है। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है, और ड्रग तस्करी नेटवर्क के आगे और पीछे के कनेक्शन की गहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित