जालंधर , दिसंबर 07 -- पंजाब में जालंधर नगर निगम ने पिछले कुछ महीनों में एनिमल बर्थ कंट्रोल (ए.बी.सी.) प्रोग्राम के तहत एक हज़ार से अधिक आवारा कुत्तों की नसबंदी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।

सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (एस.पी.सी.ए.) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल ने यहां ज़िला प्रशासकीय परिसर में रविवार को बताया कि शहर के दो वार्डों में कुल 1,017 आवारा कुत्तों की नसबंदी की गई है। यह मुहिम अब अन्य वार्डों में शुरू कर दी गई है और प्रशासन का उद्देश्य आवारा कुत्तों की आबादी का प्रभावी प्रबंधन करने के लिए इस कार्यक्रम को शहर के हर वार्ड में लागू करना है।

उपायुक्त ने शहर की सड़कों से बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में 70 से अधिक बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया है, जिससे यात्रियों और पशुओं दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को करतारपुर गौशाला में लंबित कार्यों और कन्नियां कलां गौशाला के विस्तार में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।

डा. अग्रवाल ने बिजली विभाग , तेल कंपनियों और आबकारी विभाग को गौशालाओं के उचित रख-रखाव के लिए स्थानीय प्राधिकरण को गौ-सेस समय पर जमा करवाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित