चंडीगढ़ , जनवरी 09 -- पंजाब में जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के एडिटेड और छेड़छाड़ किए गए वीडियो को अपलोड करने और सर्कुलेट करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।

सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सोशल मीडिया पोस्ट अपलोड किए गए हैं, जिनमें एक छोटा वीडियो क्लिप है, जिसमें कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता सुश्री आतिशी को गुरुओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और ईशनिंदा वाली टिप्पणियां करते हुए दिखाया गया है, साथ ही बहुत भड़काऊ कैप्शन भी हैं।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई है और सुश्री आतिशी के ऑडियो वाला वीडियो क्लिप श्री कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया गया और फोरेंसिक जांच के लिए निदेशक, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, पंजाब, एसएएस नगर को भेजा गया।

आज फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, यह सामने आया है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे वीडियो क्लिप में मौजूद ऑडियो में सुश्री आतिशी ने "गुरु" शब्द नहीं बोला है। इसके अलावा वीडियो में जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है ताकि कैप्शन में ऐसे शब्द डाले जा सकें जो सुश्री आतिशी ने कभी नहीं बोले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित