जालंधर , नवंबर 15 -- पंजाब में जालंधर आयुक्तालय पुलिस ने आदर्श नगर चौपाटी पर हुई मारपीट की घटना में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को शिकायतकर्ता राम बरमियां, पुत्र मंगल शाह, निवासी ग्राम संचारी, जिला चंपारण, बिहार (वर्तमान में आदर्श नगर, जालंधर में रह रहे हैं) ने बताया कि वह अपने घर के बाहर ठेले पर फल बेचते हैं। उसने कहा कि गुरुवार को, एक ग्राहक को खाना परोसते समय, हथियारों से लैस कुछ युवक वहाँ पहुँचे और उस पर हमला कर दिया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मानव खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी की मदद से, आरोपियों की पहचान की गई और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान सुरिंदर सिंह, पुत्र अमर सिंह, निवासी न्यू शास्त्री नगर, और गौतम, पुत्र मुकेश कुमार, निवासी अंबेडकर नगर, बस्ती गुज्जा, जालंधर के तौर पर हुई है। आरोपी गौतम, पुत्र मुकेश कुमार के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 2 में पहले भी एक आपराधिक मामला दर्ज है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और सभी दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित