जालंधर , नवंबर 15 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को एक अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करके और उनके पास से 205 ग्राम कोकीन, दो किलोग्राम चरस, 20 ग्राम आइस, 22 ग्राम एलएसडी टैबलेट, दो अवैध हथियार,पांच कारतूस और व्यावसायिक मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करके एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किये गये विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को सीआईए-स्टाफ टीम फगवाड़ा-जालंधर उच्च मार्ग पर स्थित मंदाकनी फार्म में ड्रग तस्करों से संबंधित तलाशी ले रही थी, तभी एक वयस्क को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। उसने अपनी पहचान सागर बब्बर, निवासी दशमेश नगर, मॉडल हाउस, जालंधर के रूप में बतायी। आरोपी के पास से कुल 200 ग्राम कोकीन, दो किलोग्राम चरस, 20 ग्राम आइस ड्रग, 22 ग्राम एलएसडी टैबलेट और एक .32 बोर पिस्तौल बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के दौरान, उसके सहयोगी धर्मांशु उर्फ लव, पुत्र मनोज कुमार, निवासी बस्ती शेख, जालंधर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पांच ग्राम कोकीन और एक .32 बोर रिवॉल्वर और पांच कारतूस बरामद किये गये। आरोपी के खिलाफ थाना रामा मंडी में धारा 21, 61, 85 एनडीपीएस अधिनियम और 20, 22, 29 एनडीपीएस अधिनियम के अतिरिक्त अपराधों तथा धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।
आरोपी सागर बब्बर के खिलाफ सुंदर नगर (हिमाचल प्रदेश) और खरड़ (मोहाली) में एनडीपीएस अधिनियम के दो मामले पहले भी दर्ज हैं। आरोपी धर्मांशु उर्फ लव के खिलाफ भी थाना कुराली, मोहाली में एनडीपीएस अधिनियम का एक मामला दर्ज है। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और उनके आगे-पीछे के संबंधों की पहचान के लिए आगे की पूछताछ जारी है ताकि पूरे ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित