जालंधर , दिसंबर 15 -- पंजाब में जालंधर के 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने से अफरा-तफरी फैल गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल को बम से उड़ाने की जिन तीन स्कूलों ने सबसे पहले धमकी की सूचना दी, उनमें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, आईवी वर्ल्ड स्कूल और संस्कृति के एम बी स्कूल है। बाद में, आठ अन्य स्कूलों ने भी इसी तरह की धमकियां मिलने की सूचना दी। इन सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों के बाहर जमा होने लगे।

स्कूल अधिकारियों ने ईमेल की जानकारी पुलिस को दी , जिन्होंने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया। घबराहट से बचने के लिए, स्कूल अधिकारियों ने बच्चों के स्कूल छोड़ने तक उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। स्कूलों ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके माता-पिता को जल्दी छुट्टी के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित