जालंधर , दिसंबर 01 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 'जिम ऑफ द ग्रिड' के पास मॉडल टाउन जालंधर में हुई फायरिंग की घटना में शामिल दो फरार आरोपियों को दो पिस्तौल .32 बोर और दो कारतूसों समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने सोमवार को बताया कि उन्होंने बताया कि यह मामला दो जुलाई 2025 को धारा 109, 62, 61(2) बीएनएस 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 6 जालंधर में दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले 23 जुलाइ्र 2025 को भूपिंदर सिंह (निवासी गढ़ुपर, थाना औड़, जिला एस.बी.एस. नगर) को गिरफ्तार कर उससे एक पिस्तौल .32 बोर और एक राउंड बरामद किया था। उन्होने बताया कि मामले की आगे की कार्रवाई करते हुए 30 नवंबर 2025 को गुप्त सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रज्जत पुत्र सुरजीत सिंह और हरदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह (दोनों निवासी फोलड़ीवाल, थाना सदर जालंधर) के तौर पर हुई। पुलिस ने इनसे दो पिस्तौलें .32 बोर और दो कारतूस बरामद किये।

आरोपी रज्जत के खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज है जबकि हरदीप सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और गहन पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित