जालंधर , अक्टूबर 30 -- पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान 'युद्ध नाशियां विरुद्ध' के तहत गुरुवार को जालंधर नगर निगम ने पुलिस के सहयोग से अली मोहल्ला इलाके में एक कुख्यात नशा तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि जालंधर नगर निगम और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। थाना डिवीजन नंबर 4 के अंतर्गत अली मोहल्ला, जालंधर निवासी अमरजीत सिंह पुत्र बनारसी दास के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। अमरजीत सिंह एक कुख्यात तस्कर है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 10 मामलों सहित कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित