जालंधर , अक्टूबर 10 -- पंजाब सरकार की प्रमुख नशा विरोधी पहल 'युद्ध नाशियां विरुद्ध' के तहत जालंधर पुलिस के साथ मिलकर नगर निगम ने शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में एक कुख्यात नशा तस्कर से जुड़े एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि कुख्यात नशा तस्कर मुकेश राम उर्फ धोनी, निवासी इंदिरा कॉलोनी, जालंधर का अवैध निर्माण आज ध्वस्त कर दिया गया। आरोपी मुकेश राम उर्फ धोनी के खिलाफ जालंधर के डिवीजन नंबर 1 और डिवीजन नंबर 2 पुलिस स्टेशनों में एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत नौ एफआईआर दर्ज हैं। इनमें से तीन मामलों में उसे दोषी भी ठहराया जा चुका है।
उन्होंने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशीले पदार्थों के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराई और नागरिकों से अपील की कि वे नशीले पदार्थों से जुड़ी किसी भी जानकारी को सरकारी व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा करें। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित