जालंधर , अक्टूबर 16 -- पंजाब में जालंधर के उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने गुरुवार को जिला प्रशासनिक परिसर में विभिन्न अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें अनाज मंडियों से धान का तेजी से उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान, उपायुक्त ने बताया कि बुधवार शाम तक मंडियों में 1,46,218 टन धान की आवक हो चुकी थी, जिसमें से 1,43,763 टन धान की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन ने 48,089 टन, मार्कफेड ने 46,445 टन, पनसप ने 33,048 टन, पंजाब राज्य भंडारण निगम ने 14,482 टन, एफसीआई ने 1,605 टन और निजी व्यापारियों ने 94 टन धान खरीदा है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि अब तक खरीदे गये धान के लिए किसानों को निर्धारित समय के भीतर 337 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को मंडी व्यवस्था की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिये ताकि किसानों या मजदूरों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने किसानों से कंबाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर-एसएमएस का उपयोग करने और पूर्वाह्न 10 बजे से शाम छह बजे के बीच ही कटाई करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित