जालंधर , नवंबर 04 -- पंजाब के बागवानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने मंगलवार को जालंधर में स्वर्गीय दलित नेता बूटा सिंह के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में स्थानीय श्री राम चौक में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कांग्रेस नेता वड़िंग की निंदनीय टिप्पणी को 'दलित विरोधी' करार देते हुए कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी का दलित समुदाय के प्रति असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि दलित समाज कभी भी कांग्रेस पार्टी को माफ नहीं करेगा।

श्री भगत ने चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शनों को और तेज करेगी, जब तक राजा वड़िंग और कांग्रेस पार्टी दलित समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते। उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों ने दलित समुदाय और जनता के विश्वास को गहरी चोट पहुँचाई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से इस प्रकरण की जवाबदेही तय करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित