जालंधर/ कपूरथला , अक्टूबर 29 -- श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एक नवंबर को जालंधर शहर में आयोजित होने वाले नगर कीर्तन और प्रकाश पर्व की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बुधवार को अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला प्रशासनिक परिसर में सिंह सभाओं, सेवा समितियों और गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान, उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को उचित सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सुविधा के लिए एक रूट प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिये।

बैठक के दौरान, डॉ अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को नगर कीर्तन के पूरे मार्ग में प्रमुख स्थानों और चौकों की सफाई और सजावट सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा, उन्होंने आवश्यक चिकित्सा दल, पेयजल, अस्थायी शौचालय, अग्निशमन विभाग, निर्बाध बिजली आपूर्ति और अन्य व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

विभिन्न सिंह सभाओं और आयोजन समिति के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को बताया कि नगर कीर्तन एक नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होगा और एस.डी. कॉलेज, भारत सोडा वाटर, मंडी फेंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, पंज पीर, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, बस्ती अड्डा जी.टी. रोड, भगवान वाल्मीकि चौक, रैणक बाजार होते हुए गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में समाप्त होगा। जिला कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर किए जाने वाले प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम अलका कालिया, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के निकट प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे चल रहे कार्यों को तुरंत पूरा करें ताकि संगत को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

श्री पंचाल ने अलका कालिया को निर्देश दिये कि वे प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए व्यक्तिगत तौर से निगरानी करें ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करवाये जा रहे कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी संगत के लिए आवागमन तथा पार्किंग के उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी वाया फत्तूढींगा, कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी वाया रेल कोच फैक्ट्री, लोहियां-सुल्तानपुर लोधी सड़क पर पार्किंगें बनायी जायें।

श्री पंचाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीमों की तैनाती तथा एम्बुलेंसों की भी व्यवस्था करें। चार नवंबर को गुरुद्वारा श्री संत घाट से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब तक सजाए जाने वाले नगर कीर्तन के लिए उन्होंने रास्ते की सफाई, बिजली की तारों को ऊंचा करने आदि के बारे में भी संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित