कोटा , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का प्रादेशिक पत्रकार अधिवेशन 28 दिसम्बर को सियाम ऑडिटोरियम कोटा में आयोजित किया जा रहा है।

जार के मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पंचोली ने बुधवार को बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिरला एवं अध्यक्षता हरियाणा ग्रामीण विकास संस्था के निर्देशक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान करेंगे।

जार के जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम ने बताया कि अधिवेशन 28 दिसम्बर पूर्वाह्न 11 बजे से राज्य कृषि प्रबंध संस्थान (सियाम) ऑडिटोरियम सर्किट हाउस के पास आरम्भ होगा, जिसमें पूर्वाह्न 11 बजे से प्रतिनिधि पंजीयन, सांगठनिक चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित