अहमदाबाद , नवंबर 14 -- भारतीय दवा निर्माता कंपनी जायडस के कैंसर के इलाज में काम आने वाले एक इंजेक्शन को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिल गयी है।

जायडस ने शुक्रवार को बताया कि प्रोस्टेटिक कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले ल्युप्रोलाइड एसिटेट इंजेक्शन को अमेरिकी नियामक की मंजूरी मिली है। इसके बाद अमेरिका में इसकी बिक्री का रास्ता साफ हो गया है। इसका निर्माण कंपनी गुजरात के अहमदाबाद में विशेष आर्थिक जोन (सेज) स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में करेगी।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमेरिका में ल्युप्रोलाइड एसिटेट इंजेक्शन की सालाना बिक्री 6.9 करोड़ डॉलर की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2003-04 से 30 सितंबर 2025 तक जेनरिक दवाओं के लिए अमेरिका में 487 आवेदन किये हैं और उसे 427 दवाओं के लिए स्वीकृति मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित