नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रोफ़ेसर मज़हर आसिफ़ ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षण और शोध को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

प्रोफ़ेसर आसिफ़ ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए भारत की सर्वोच्च रैंक प्राप्त केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल करने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए आज पूरे जामिया परिवार को बधाई दी। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 की हाल ही में जारी रिपोर्ट में जामिया ने विश्व स्तर पर 401-500 बैंड में स्थान पाया है। जामिया पिछले वर्ष के 501-600 बैंड से आगे बढ़ते हुए इस वर्ष 401-500 बैंड में प्रवेश किया है।

उन्होंने कहा, "यह उल्लेखनीय प्रदर्शन हमारे शिक्षकों, छात्रों, शोधकर्ताओं, पूर्व छात्रों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और उद्योग-अकादमिक सहयोग के सामूहिक प्रयासों, समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसने जामिया को अकादमिक उत्कृष्टता, अंतरराष्ट्रीयकरण और वैश्विक प्रासंगिकता के उच्च स्तर तक पहुँचाया है।"कुलपति ने कहा, "अत्याधुनिक शोध, अंतःविषयी शिक्षण और वैश्विक सहयोग पर जामिया का ध्यान अब ठोस परिणाम दे रहा है। हमें विश्वास है कि निकट भविष्य में जामिया शीर्ष 200 बैंड में भी स्थान प्राप्त करेगा।" उन्होंने कहा, "जामिया ने अपने शिक्षण और शोध प्रोफ़ाइल को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर और सतत प्रयास किए हैं, जिनमें फैकल्टी विकास और शोध प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार, संसाधनों का बढ़ा आवंटन और एक ऐसा शैक्षणिक वातावरण विकसित करना शामिल है जहाँ शोध में उत्कृष्टता को सर्वोच्च महत्व दिया जाता है।"विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर महताब आलम रिज़वी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षण और शोध को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है जिसका परिणाम साल दर साल उसके रैंकिंग में उत्कृष्टता के रूप में परिलक्षित होती है।उन्होंने कहा "सितंबर 2025 में जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग 2025 में जामिया का प्रदर्शन भी समान रूप से उत्कृष्ट रहा, जो हमारे शिक्षण और शोध गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। विश्वविद्यालय विद्वत्तापूर्ण उत्कृष्टता और बौद्धिक कठोरता की इस यात्रा को भारत के विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों के निर्माण के दृष्टिकोण के अनुरूप आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।"उल्लेखनीय है कि टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में संस्थानों को पाँच प्रमुख क्षेत्रों शिक्षण, शोध परिवेश, शोध गुणवत्ता, अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और उद्योग प्रभाव के अंतर्गत 18 प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर रैंक किया गया है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के इस 22वें संस्करण में 115 देशों और क्षेत्रों के 2,191 विश्वविद्यालय शामिल हैं। भारत में, जामिया से आगे केवल भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (प्रथम स्थान) और सवीता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज़, चेन्नई (द्वितीय स्थान) पर हैं। जामिया भारत का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के इस प्रतिष्ठित 401-500 बैंड में शामिल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित