बैतूल , नवम्बर 4 -- भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुलताई के समीप मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह युवक घायल हो गए। ये सभी जामसावली हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी उनकी इनोवा कार राधाकृष्ण राइस मिल के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर चार से पाँच बार पलट गया। हादसे में आदर्श जैन, प्रतीक खंडेलवाल, ऋतिक बारस्कर, आर्यन सोनी, आशुतोष जैन और राहुल शर्मा घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल मुलताई अस्पताल पहुँचाया।

डॉक्टरों के अनुसार दो युवकों की हालत गंभीर है, जबकि अन्य चार खतरे से बाहर हैं। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित